मुंबई इंडियंस ने शेन बॉन्ड को बनाया MI अमीरात का कोच

मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली एमआई अमीरात टीम ने संयुक्त अरब अमीरात के इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के उद्घाटन संस्करण के लिए न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड को मुख्य कोच बनाया है। बॉन्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच हैं। उनके सहयोग के लिए भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल को बल्लेबाजी, पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार को गेंदबाजी और न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन को एमआई अमीरात का फील्डिंग कोच बनाया गया है।

मुंबई इडियंस के पूर्व कोच रॉबिन सिंह का एमआई अमीरात का जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है। 47 वर्षीय बॉन्ड ने कहा, ''नई टीम बनाना हमेशा रोमांचक होता है और मैं मुंबई इंडियंस की विरासत को आगे बढ़ाने और अपने खिलाड़ियों को खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित करने के लिए उत्सुक हूं।''

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ''मैं शेन, रॉबिन, पार्थिव, विनय और जेम्स का एमआई अमीरात में उनकी नई भूमिकाओं में स्वागत करता हूं। विभिन्न अवधियों के लिए एमआई का एक अभिन्न अंग होने के कारण कोचिंग टीम फ्रेंचाइजी के मूल्यों से अच्छी तरह वाकिफ है। मुझे यकीन है कि वे एमआई अमीरात को एक मजबूत टीम के रूप में बनाने में सक्षम होंगे।''

इससे पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका में अगले साल से शुरू होने वाली एसए20 टूर्नामेंट के लिए (SA20) अपनी टीम एमआई केपटाउन के कोचिंग स्टाफ की घोषणा की थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर साइमन कैटिच को अपना कोच बनाया है। कैटिच के अलावा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला को भी टीम के साथ जोड़ा गया है। 

फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जेम्स पैमेंट को दी गई है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और घरेलू कोच रॉबिन पीटरसन टीम के जनरल मैनेजर होंगे। पैमेंट मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच हैं। वहीं, पीटरसन मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।