आज जारी किए जाएंगे CSIR UGC नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड

CSIR UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  सीएसआईआर- यूजीसी जून 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे।  ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोज कर सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी के जरिए विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) व लेक्चररशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती योग्यता के लिए अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

आपको बता दें कि 16 सितंबर से परीक्षा होनी है। इस परीक्षा के लिए एमएससी या समकक्ष डिग्री/बीएस-एमएस/बीएस-4 ईयर/बीई या बीटेक या बी फार्मा या एमबीबीएस 55 फीसदी अंकों के साथ पास अभ्यर्थी ही योग्य माने जाते हैं। 

आपको बता दें कि यह परीक्षा 18 सितंबर तक ऒनलाइन मोड में दो शिफ्टों में होगी। मॊनिंग सेशन की परीक्षा सुबह 9 से 12 और इवनिंग सेशन की परीक्षा 3-6 बजे तक होगी। यह काउंसिल ऒफ साइंटिफिक एंड इंड्रस्टरियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के नाम से जाना जाता है। इसके जरिए साइंस और टेक्नोलटजी में रिसर्च की जा सकती है।