शोभित विवि में ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

सहारनपुर। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, शिक्षा विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार एवं कार्यक्रम में उपस्थित नवागंतुक छात्रों के अभिभावकों ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम में बी. एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा पांचाल द्वारा सरस्वती वंदना की गई। 

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने सर्वप्रथम शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, नवागंतुक छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का स्वागत कर की। 

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सर्वप्रथम नवागंतुक छात्र-छात्राओं को अनेक शुभकामनायें एवं उनके अभिभावकों का स्वागत कर सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों से बी. एड. कोर्स में प्रवेश लिए गए विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है इसके माध्यम से छात्र शिक्षक के रूप में समाज एवं देश की गति को एक नई दिशा प्रदान कर सकेंगे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी छात्र जिस उद्देश्य को लेकर यहाँ उपस्थित हुए है, उस उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम सभी को एक साथ कर्त्तव्यनिष्ठता पूर्वक कार्य करना होगा। विश्वविद्यालय एवं समस्त शिक्षक उनके साथ पूर्ण सहयोग करते हुए, उनका मार्गदर्शन करेंगे।  

इस अवसर पर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार यादव ने सभी छात्र छात्राओं को स्कूल ऑफ एजुकेशन के समस्त शिक्षकों का परिचय देते हुए, बी. एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम की महत्वपूर्ण जानकारी दी। 

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्र-छात्राओं व् उनके अभिभावकों को अपने शुभकामना संदेश में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र गुरदयाल, रश्मि, आकृति, पिंकी, सत्यम, प्रशांत, पारुल, निशा, अनिल, सूरज, आदि का विशेष सहयोग रहा।