डीएम ने ट्रैफिक चौराहा सुंदरीकरण के लिए चल रहे अतिक्रमण का किया औचक निरीक्षण

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज ट्रैफिक चौराहा का सुंदरीकरण के लिए चल रहे अतिक्रमण का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि चौराहा की लाइटिंग कुछ धनुष आकार होनी चाहिए उन्होंने कहा कि चौराहा क्या होना चाहिए। 

एमएस कि रेलिंग स्टील की होनी चाहिए बीच में प्लेटफार्म बनाकर लाइटिंग भी लगवाए उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत आर यस वर्मा को निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल को एक जगह शिफ्ट कराएं एवं पुराने पोल जो है उनको भी हटाया जाए उन्होंने यह भी कहा कि हाई माक्स लाइटिंग को भी सिफ्ट कराया जाए। 

 उन्होंने अवर अभियंता नगर पालिका संतोष सिंह राठौर से कहा कि आर्किटेक्ट से संपर्क करके डिजाइन फाइनल करा कर कार्य को शुरू कराया जा उन्होंने कहा कि चौराहे पर पेंटिंग भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चौराहे की डिजाइन ऐसी बनाई जाए ताकि देखने में सुंदर रहे यह आप लोग विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग कमल किशोर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।