जिलाधिकारी ने कृषि भवन का किया निरीक्षण, डाटा फीडिंग कार्य का लिया जायज़ा

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कृषि भवन का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत जनपद के शत-प्रतिशत पात्र किसानों के भूलेखों का सत्यापन, डाटा फीडिंग एवं डाटा अपलोडिंग कार्य का जायज़ा लिया। डीएम ने कृषि भवन सभागार में संचालित सत्यान, फीडिंग व लोडिंग कार्य की प्रगति के बारे में मौके पर मौजूद उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 

श्री शाही ने बताया कि समस्त तहसील मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय पर सदर तहसील एवं कृषि भवन में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि कार्य को 14 सितम्बर 2022 तक पूरा करने के लिए आवश्यकतानुसार मानव संसाधन में वृद्धि की जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने भू-लेखों के सत्यापन, फीडिंग व लोडिंग कार्य हेतु की गई व्यवस्थाओं के लिए श्री शाही के प्रयासों की सराहना भी की।