ज्ञानवापी के आए फैसले को साधु-संतों ने सराहा

मथुरा। ज्ञानवापी के मामले में जिला न्यायालय का निर्णय आने के बाद धर्म रक्षा संघ की एक धर्म गोष्ठी वृंदावन स्थित हनुमान टेकरी आश्रम में महंत दशरथ दास महाराज की अध्यक्षता में हुई। आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि आज जिला न्यायालय  का जो फैसला आया है हमें इसी फैसले की उम्मीद थी 22 सितंबर को भी जो फैसला आएगा वह भी हमारे पक्ष में ही आएगा। मार्गदर्शक महंत मोहिनी बिहारी शरण ने कहा कि मुस्लिम समाज प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट 1991 का सहारा लेकर माननीय अदालत को गुमराह करना चाहता था मगर अदालत के निर्णय से हिंदू समाज को बड़ी राहत प्राप्त हुई है आगे भी सारे निर्णय हमारे पक्ष में आएंगे। 

अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा भाग लेते हुए कहा कि ये हिन्दू समाज का जीत की ओर पहला कदम है। महामंत्री श्रीदास प्रजापति ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया। गोष्ठी में महंत राधा रमन दास, महंत दया लाल, महंत पंचम दास, महंत राम मिलन दास, महंत देवा दास, महंत मोहनदास, महंत शंकर दास, महंत पूरन दास,संत रामदास, महंत गंगा दास, महंत मुरारी दास, महंत बालक दास, महंत मनमोहन दास, महंत रामदेव दास आदि उपस्थित थे।