बांसडीह पुलिस चौकी मे शांति समिति की बैठक, मेले में नहीं बजेगा डीजे

बलिया। आगामी त्योहारों के मद्देनजर मंगलवार की शाम बांसडीह बड़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें 32 पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

नवरात्रि,दशहरा मेला, मूर्ति विसर्जन को लेकर हुई बैठक में कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार  डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बजेगा। शराबियों एव हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नज़र है। कोतवाल ने चेताया कि परम्परागत पूजा समिति ही अपना पण्डाल लगायेंगे।किसी भी नए पूजा स्थल,नई पूजा समिति को मूर्ती रखने की अनुमति नही है।

बिना अनुमति पूजा पण्डाल पर नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा। कोतवाल ने सभी समितियों से मूर्ति विसर्जन को लेकर आवश्यक जानकारी लिया एव अधीनस्थ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में उपनिरीक्षक विकास यादव,उपनिरीक्षक रमाशंकर, हरेकृष्ण वर्मा, रमेश कांत कुशवाहा, अभिषेक मिश्र,चंद्रबली वर्मा,प्रतुल ओझा,रामदयाल तिवारी,मुन्ना वर्मा,विजय शुक्ला, चन्द्रशेखर सिंह,मुन्ना जी,एखलाक, शकील,कादिर शाह सहित क्षेत्र के सभी समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।