विष्णु के पांचवें अवतार भगवान वामन का अवतरण दिवस मनाया

मथुरा/राधाकुंड। त्रेता युग में भगवान विष्णु के पांचवे अवतार वामन भगवान का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह मंदिरों में वामन भगवान का पंचामृत से प्राकट्य अभिषेक किया गया। श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के घाट वाले राधागोपीनाथ मंदिर में महंत केशव दास महाराज के निर्देशन में अभिषेक हुआ। 

इसके बाद सखी दास बाबा, पुजारी नित्यानंद दास ने अभिषेक किया। उत्सव में महंत केशव दास ने बताया कि वामन भगवान त्रेता युग में अवतरित प्रथम श्री विष्णु अवतार थे। इससे पहिले भगवान विष्णु के चार अवतार सतयुग में ही हुए थे। वामन भगवान प्रथम पूर्ण मानव अवतार भी है। भगवान वामन का अवतार माता अदिति एवं ऋषि कश्यप के पुत्र रूप इस पृथ्वी लोक में हुआ था। इस अवसर पर लोकनाथ दास, सुवल बाबा, श्रीकांत दास, परीक्षित दास, बलराम बाबा, अमल दास, सुनील दास आदि थे।