राजविहार कॉलोनी में चली निगम की जेसीबी

-जनसुनवाई में शिकायत पर 15 स्थायी और 21 अस्थायी अतिक्रमण हटाये 

सहारनपुर। नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान आयी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निगम अधिकारियों ने बुधवार को राजविहार में 15 स्थायी और 21 अस्थायी स्थानों से अतिक्रमण हटाया और भविष्य के लिए लोगों को चेतावनी दी।

मंगलवार को जनसुनवाई में कुछ लोगों द्वारा पेपर मिल रोड स्थित राजविहार कॉलोनी में अतिक्रमण की शिकायत की गयी थी। जिस पर नगरायुक्त ने स्थलीय निरीक्षण कर कारवाई के निर्देश दिए थे। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में निगम ने पहले एनाउंस कर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध लोगों से किया था। अधिकांश लोगों द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया गया था। 

जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था उसके लिए नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में आज निगम का अतिक्रमणरोधी दस्ता राजविहार कॉलोनी पहुंचा और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम शुरु किया। कर्नल नेगी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने में कालोनीवासी लोगों का भी सहयोग रहा। 

कार्रवाई के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृतिराज, पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा, रेजीडेंट एसोसियेशन के सचिव रमेश बंसल, प्रवर्तन दल के नरेशचंद, प्यार सिंह, हेमराज, शिवकुमार, पवन, प्रवीन,जगपाल, विक्रम, प्रदीप आदि शामिल रहे।