हेल्पिंग हैंड मिशन के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

शिविर में 47 लोगों ने किया रक्तदान

मुजफ्फराबाद : मुजफ्फराबाद में सामाजिक संस्था ऑल इंडिया ब्लड डोनर ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। मुजफ्फराबाद आरोग्यम हैल्थ केयर  में आयोजित रक्तदान शिविर को एडवोकेट मुकेश सैनी  ने  रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे किसी की जान को बचाया जा सकता हे। इस कार्य में लगे लोग भाग्य शाली होते है कि उन्हें सेवा का अवसर मिल रहा है। रक्तदान करने वाले लोग शिविर आरंभ होने से पहले ही पहुंचने लगे थे। 

वही कवि चौधरी  ने कहा ऐसे नेक काम करने से दिल को सकून मिलता है और ऐसे काम हमे किसी कि जाति याँ महजब देखकर नही करना चाहिऐ रक्तदान सहेत के लिए भी बहुत लाभदायक होता है डा. मुकर्रम अली, डा. अरशद मालिक, ब्लड प्रभारी अफजल खान, विपिन शर्मा,  बाबा फरीद, महताब अली, नितिन शर्मा,  चौकी प्रभारी अमित नागर, अब्दुल बारी राईन शिवम कुमार , करण सिंह परवेज मांगेराम शर्मा  आदि की टीम ने संपूर्ण जांच के बाद रक्त संग्रह कराया। 47 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इन सभी लोगों द्वारा ही रक्तदान किया। 

वहीं रक्त संग्रहण टीम में से परमिल चौधरी अंकित चौहान विनय प्रजापति योगेश सैनी विशाखा शर्मा भावना शर्मा नैना शामिल हुई। इस अवसर पर एडवोकेट मुकेश सैनी डायरेक्टर एसएमटी विद्यावती ऑफ लॉ कॉलेज, नजमुल हुड्डा सुमित प्रजापति ,एडवोकेट सन्नी गौतम अर्जुन हर्षित अंसल दीपक शर्मा तौफीक संदीप गुज्जर मुकर्रम अली विपिन शर्मा जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया ब्लड डोनर ट्रस्ट  अब्दुल मन्नान  प्रदेश अध्यक्ष मन युवा सेवा समिति उत्तर प्रदेश अब्दुल बारी राइन समाजसेवी मौजूद रहे।