वन विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा प्रतिबंधित पेढ़ों का कटान

चित्रकूट  : प्रदेश की योगी सरकार जहां पौधा रोपड़ को लेकर गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने के प्रयास कर रही है । वही चित्रकूट का वन अमला मुख्यमंत्री की नीतियों में पानी फेरता नजर आ रहा है। जिले में प्रतिबंधित लकड़ी नीम के हरे पेड़ों का जमकर किया जा रहा है कटान। वन विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है कटान। जिला मुख्यालय के शंकर बाजार स्थित आरा मशीन में बड़ी मात्रा में नीम की लकड़ी का किया जा रहा है चिरान। 

ताज्जुब वाली बात है कि वन विभाग की तरफ से न तो परमिट जारी किए जा रहे और न केस काटे जा रहे हैं और उसके बाद भी जिले की आरा मशीनों में बड़ी मात्रा में चिरान के लिए लकड़ी  डंप है। हालांकि शंकर बाजार की आरा अबैध और प्रतिबंधित लकड़ी का चिरान करने के लिए प्रसिद्ध है क्योंकि इनको रेंज अफसर का वरदहस्त प्राप्त है। ये कोई पहला मामला नही है जब नीम के हरे पेड़ों को काटा जा रहा हो अभी गत माह सीतापुर ग्रामीण में भी नीम के कई हरे पेड़ काटे गए थे और वन विभाग ने महज खाना पूर्ति कर मामले को रफा दफा कर दिया गया था जबकि यह मामला मुख्य वनाधिकारी पीपी सिंह के संज्ञान में भी था।