जनपदीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

गोंडा/उमरी बेगमगंज। उमरी पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर ग्राम पंचायत विशुन तिवारी पुरवा निवासी वंशी ,अजय व लल्लन को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद कर लिया करीब 5 माह पूर्व आदमपुर में एक गैस एजेंसी संचालक के द्वारा सिलेंडर चोरी होने का मुकदमा उमरी थाने में दर्ज कराया गया था लेकिन पुलिस इसे फर्जी मान रही थी इसके कुछ ही दिन बाद उमरी थाने के महज 200 मीटर दूर पांच दुकानों का ताला तोड़कर नगदी दवाएं व कपड़े चुरा ले जाने की घटना सामने आई थी और इसी दौरान तरबगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। 

उमरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने जनपदीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को बेलसर से गिरफ्तार कर उनके पास से 10 गैस सिलेंडर दो आर्टिफिशियल ज्वेलरी के सेट एक लैपटॉप प्लंबिंग फिटिंग सामान पीतल की कंसील्ड तीन पंपिंग सेट वाह एक तमंचा दो कारतूस के साथ चाकू बरामद करने में सफलता पाई फिलहाल इन चोरी की बड़ी घटनाओं का खुलासा कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन क्षेत्र में 3 बाइक चोरी होने की घटना का खुलासा अभी बाकी है गिरफ्तार करता टीम में थाना अध्यक्ष मुकेश पांडे व एसओजी प्रभारी अमित कुमार अपनी पूरी टीम के साथ शामिल रहे इस बाबत थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।