सांसद दिनेश लाल निरहुआ के नेतृत्व में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आजमगढ़। आज दिनांक 27 अगस्त 2022 को आजमगढ़ स्थित वर्मा श्याम दुलारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रौनापार - आजमगढ़ के प्रांगण में भव्य टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय सांसद श्री दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम सगड़ी न्यायिक संतरंजन श्रीवास्तव व संस्था के संस्थापक/चेयरमैन श्री ओमप्रकाश वर्मा की उपस्थिति में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री दिनेश लाल यादव जी का विद्यालय आगमन पर छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया इसके उपरांत संस्था की स्काउट टीम की अगुवाई में  सांसद जी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत वर्मा श्यामदुलारी पीजी कालेज एमए द्वितीय वर्ष के छात्र और वर्मा श्यामदुलारी आईटीआई के सत्र 2020-2022 के फाइनल वर्ष के छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया । टैबलेट प्राप्त कर छात्राओं को काफी उत्साह देखने को मिला। छात्रों के अभिभावक ने कहा की टैबलेट के मिलने से बच्चो का पठन-पाठन का कार्य नियमित चलेगा । 

कार्यक्रम के समापन के दौरान माननीय सांसद जी और एसडीएम न्यायिक सगड़ी संतरंजन श्रीवास्तव को संस्था के डायरेक्टर अमित वर्मा और ट्रस्टी सुशील वर्मा ,सुनील वर्मा और सह निर्देशिका शिखा वर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एवं सांस्कृतिककर्मी अरविंद चित्रांश और जनपद के अन्य सम्मानित अतिथिगण , वरिष्ठ नेतागण और काफी संख्या में अभिभावकगण व क्षेत्र की सम्मानित जनता की उपस्थिति हुई।