नोडल अधिकारी ने किया स्पोर्टस स्टेडियम, खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्रयोगशाला तथा गौशाला का निरीक्षण

सहारनपुर। आबकारी आयुक्त एवं जनपद के नोडल अधिकारी डॉ0 सेन्थिल पांडियन सी0 ने जनपद भ्रमण के दौरान डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में खेलो इण्डिया स्कीम के अन्तर्गत सिन्थेटिक एथलेटिक रनिंग ट्रैक, ग्राम नानौता में खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्रयोगशाला एवं मां शाकुम्भरी कान्हा उपवन गौशाला सांवलपुर नवादा का निरीक्षण किया। 

स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिए कि स्टेडियम में नियमानुसार खेल संबंधी अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाए। उन्होने कहा कि स्टेडियम में बेहतर माहौल उपलब्ध कराते हुए खेल एवं खिलाडियों को प्रोत्साहित किया जाए साथ ही साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखी जाए।

नानौता में खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिए कि इसमें श्रमिकों की संख्या बढाकर दो पालियों में कार्य को किया जाए तथा प्रयोगशाला के बीच से गुजर रही हाईटेंशन विद्यतु लाईन को यथाशीघ्र शिफ्ट किया जाए। उन्होने इसकी गुणवत्ता की भी जांच करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साथ प्रोजेक्ट को समय से पूर्व पूर्ण करने को कहा गया। 

मां शाकुम्भरी कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि गोकाष्ठ का उत्पादन बढाया जाए एवं इसकी लागत के अनुसार मूल्य निर्धारित करते हुए बेहतर मार्किटिंग की जाए। इसके अतिरिक्त अंत्येष्ठि स्थल से सम्पर्क स्थापित कर इसके प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाए। वर्मी कम्पोस्ट की खाद के विक्रय के लिए भी बेहतर विपणन प्रणाली विकसित की जाए। इसके साथ ही साथ गौशाला को पूर्ण आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होने गौशाला के द्वारा आय अर्जन के लिए प्रयासों की सराहना की। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार तथा संबंधित कार्यदायी संस्था एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।