विद्युत समाधान सप्ताह का हुआ आयोजन

बलरामपुर : उतरौला ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन के अनुपालन में उतरौला तहसील अंतर्गत सभी उपकेंद्रों पर विद्युत समाधान सप्ताह के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उपकेंद्र से संबंधित समस्त कर्मचारी सुबह 08:00 बजे से शाम 08:00बजे तक विधुत समाधान दिवस कैम्प में मौजूद रहें।

जिसके अंतर्गत बिजली बिल से संबंधित समस्या, मीटर से संबंधित समस्या, बिल जमा कराने संबंधी, लोड बड़वाने से संबंधित, विद्युत से संबंधित दुर्घटना के मुवावजे से संबंधित समस्या, के समाधान सम्मिलित रहे। सभी समाधान केंद्रों का निरीक्षण अधिक्षण अभियंता (यस. ई) सुदेश कुमार चौधरी बलरामपुर ने स्वयं उपस्थित होकर जायजा लिया। वही इस अभियान के अंतर्गत उपखण्ड अधिकारी उतरौला (शहरी) योगेंद्र कुमार यादव, जेई कृष्णा कुमार, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

 खबर लिखे जाने तक विद्युत बकाया धन राशि का तीन लाख 55 हजार के बकाया का राजस्व प्राप्त किया गया। वही उपरोक्त समस्याओं से संबंधित सभी केंद्रों पर मिलाकर सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता पहुंचे जिसमें कुछ का त्वरित निस्तारण कर दिया गया तथा शेष का क्रमवार शिकायत दर्ज कर अति शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। वहीं अभियान 12 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक निरंतर जारी रहेगा जिसमें उपभोक्ता इसमें अपने विद्युत संबंधी समस्या का निदान पा सकेंगे।