पुर्तगाल में भारतीय महिला की मौत, स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने दिया इस्तीफा

पुर्तगाल घूमने गई एक गर्भवती भारतीय महिला की मौत के बाद पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है. महिला डिलिवरी के लिए अस्पताल पहुंची थी लेकिन अस्पताल में बेड खाली नहीं होने की वजह से उन्हें दूसरी अस्पताल में रेफर किया गया था. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है लेकिन महिला की कथित रूप से दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई. इसके बाद पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मार्टा टेमिडो का इस्तीफा ले लिया.

34 वर्षीय भारतीय महिला को कथित रूप से देश के सबसे बड़े अस्पताल से ट्रांसफर के दौरान दिल का दौड़ा पड़ा और उनकी मौत हो गई. हालांकि यह ऐसी पहली घटना नहीं थी, आलोचक कहते हैं कि मैटरनिटी यूनिट में स्टाफ की कमी से पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई है. डॉक्टर मार्टा टेमिडो साल 2018 से देश की स्वास्थ्य मंत्री थीं और देश में उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने का श्रेय दिया जाता है.

हालांकि मंगलवार को पुर्तगाल सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि डॉक्टर टेमिडो ने यह समझ लिया है कि वो अब स्वास्थ्य मंत्री बने रहने योग्य नहीं है. प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि महिला के निधन की वजह से ही उनका इस्तीफा लिया गया है. देश की मैटरनिटी यूनिट में स्टाफ की कमी है और इसको लेकर सरकार का विरोध भी हो रहा है. वहीं कई यूनिट को बंद भी कर दिया गया है और गर्भवती महिलाओं को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकना पड़ता है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ गर्भवती टूरिस्ट को लिस्बोन के सांता मारिया अस्पताल से ट्रांसफर किया जा रहा था- जो देश का सबसे बड़ा अस्पताल है- लेकिन यहां मैटरनिटी यूनिट में बेड खाली नहीं था. हालांकि महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका. महिला की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

पिछले कुछ महीनों में पुर्तगाल में इस तरह के मामले सामने आए हैं, जब मरीज़ की दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर करने के दौरान मौत हो गई. हाल ही में दो बच्चे की मौत हो गई थी, जिनकी मां को अस्पताल में भर्ती के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था. देश में स्टाफ की कमी की वजह से देश की सरकार को विदेश से मैटरनिटी यूनिट के लिए हायरिंग करना पड़ रहा है.