जी एस टी व कोयला की महंगाई से ईंट भट्ठा उद्योग बन्दी की कगार पर

कन्नौज । जनपद में 3 सितंबर 2022 को जनपद ईट निर्माता समिति कन्नौज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भट्ठा उद्योग की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा उपरांत उद्योग हित में हड़ताल पर विशेष बल दिया गया।कोयला महंगा होने से ईट भट्टे बंद होने की कगार पर  शनिवार को जनपद ईट निर्माता समिति कन्नौज की बैठक संपन्न हुई।

 बैठक में भट्ठा उद्योग की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के उपरांत ईट उद्योग हित में हड़ताल पर विशेष बल दिया गया। मीटिंग में उपस्थित भट्ठा स्वामियों ने बताया कि कोयले की बढ़ती कीमतों एवं जीएसटी के चलते भट्ठा स्वामियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जिससे जनपद के सभी भट्टे आगामी सीजन में बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिला ईट निर्माता समिति के जिलाध्यक्ष एडवोकेट शाहमीर खान ने बताया कि सरकार की बेरुखी एवं कोयले के दामों में हो रही वृद्धि तथा जीएसटी ने भट्ठा स्वामियों की कमर तोड़ कर रख दी है इसलिए जनपद के सभी ईट भट्टों को आगामी सीजन में बंद रखने पर विचार किया जा रहा है। 

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री  गोपी श्रीवास्तव, प्रदेश सहमंत्री रवि सहाय मिश्र, साथ ही प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने उद्योग की विभिन्न समस्याओं से मीडिया बंधुओं को भी अवगत कराया। साथ ही सरकार से जी एस टी कम करने की भी मांग की । इस तरह जो उद्योग में आड़े आ रही दिक्कतों को भी प्रदेश के पदाधिकारियों ने बैठक में रखा । 

और सरकार से अपनी मांग रखी ।माँग पूरी न होने तक सभी भट्टा स्वामी अपने भट्टो पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी उपस्थित पदाधिकारियों में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री  गोपी श्रीवास्तव, प्रदेश सहमंत्री  रवि सहाय मिश्र, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  राकेश वर्मा , कन्नौज अध्यक्ष मुहम्मद शाहमीर खां कोषाध्यक्ष शिशुपाल कटियार महामंत्री ज्ञानचंद केशवानी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।