प्रा विद्यालय सरैया बलदेव सिंह में छात्र छात्राओं को मिल रही लगभग सभी सुबिधाएं : शरद डेविड

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के खण्ड विकास पहला की ग्राम पंचायत सरैया बलदेव सिंह में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को मीडिया टीम ने विद्यालय का जायजा लिया। जिसमें उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से शिक्षा से संबंधित बात चीत की गई । जिसमें छात्रा शशि यादव , मोनी पाल ने बताया कि मेरे प्रा वि सरैया बलदेव सिंह में सभी शिक्षक व शिक्षकाएं समय से प्रतिदिन आते है । और अच्छे से सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाते व लिखाते है। जिससे सभी विद्यार्थी संतुष्ट है।

 और वहीं प्रधानाध्यापक शरद डेविड से बात की गई तो उहोने बताया कि मेरे विद्यालय में भवन , शौचालय ,बाउन्ड्री वाल , खेल मैदान आदि की स्थिति सही है। और मेरे विद्यालय में मानक के हिसाब से दो पद रिक्त है। जिसके लिए अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी प्रदान कर  दिए है। और यह भी बताया कि अभी विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है और प्रत्येक वर्ष की भांति अबकी बार विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है।

 और वहीं पर मौजूद  शिक्षक गोकरन प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है । और बच्चों को लगभग सभी सुविधाओं का लाभ प्रदान हो रहा है। जिससे सभी बच्चे खुश नजर आ रहे है। और वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अयूब खां से विद्यालय के सम्बन्ध बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे यहाँ विद्यालय जो बने है। उनका ख्याल रखते हुए जो भी मेरे द्वारा कार्य किये जाने वाले होते है। उनको तत्काल करा दिया जाता है।