ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने की बात

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा है? इसको लेकर लगातार चर्चा होती रहती है। जब टीम इंडिया हारने लगती तो सबसे पहले ड्रेसिंग रूम के माहौल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। इसके अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बीच भी मनमुटाव की खबरें आती ही रहती हैं। 

हालांकि एशिया कप में भारत के आखिरी मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर जिस तरह से रोहित शर्मा ने विराट कोहली का इंटरव्यू लिया और दोनों ने एक-दूसरे से बात की, इस तरह की खबरों पर कुछ समय के लिए विराम लग ही जाना चाहिए। दोनों ने वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर बात की। रोहित शर्मा ने विराट से पूछा, 'एक आखिरी चीज जो मैं आपने पूछना चाहता हूं कि हमें एक-दो सीरीज खेलनी हैं और फिर वर्ल्ड कप खेलना है। आप इस बारे में क्या सोच रहे हैं? ऐसी कोई चीज है जो आप करना चाहते हैं? कुछ अलग?'

विराट ने इसके जवाब में कहा, 'कुछ अलग नहीं, जो हम करते आ रहे हैं, जैसा कि मैं कह चुका हूं मैं और तुम काफी लंबे समय से खेल रहे हैं। हमारे लिए जरूरी है कि हम एकदम सही फ्रेम ऑफ माइंड में रहें और इसी तरह से आगे रहें। यह हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है। चेंजिंग रूम में जो हमारा एन्वॉयरमेंट है काफी खास है और सीक्रेट है। हमें पता है कि हम एक टीम के तौर पर एक-दूसरे के लिए कैसा महसूस करते हैं।

 हमारे लिए अगली दो सीरीज बड़ी टीमों के खिलाफ अहम होगी और हम इसी कल्चर को आगे बढ़ाएंगे। टीम के तौर पर हम प्रेशर में लगातार अच्छा खेले हैं, वर्ल्ड कप में जाते हुए हमें पता है कि हम यह कर सकते हैं। वहां परिस्थितियां अलग होंगी, लेकिन हम पहले वहां जा रहे हैं। हमारे पास तैयारी का पूरा मौका होगा और ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया करेंगे।' रोहित ने इस पर कहा, 'विराट ने एकदम सटीक बात कही है। उम्मीद करता हूं कि वहां टॉस फैक्टर नहीं होगा। हम ऑस्ट्रेलिया में अपना बेस्ट करेंगे।'