लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटके मिले 2 दलित बहनों के शव, 6 गिरफ्तार, दुष्कर्म के बाद हत्या

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दो दलित बहनों के पेड़ से लटके शव मिलने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने एक संवाददाता सम्मेलन में गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने कहा, हमने घटना के बाद रातभर चले तलाशी अभियान के दौरान जुनैद, सोहेल, हाफिजुर रहमान, करीमुद्दीन, आरिफ और छोटू को गिरफ्तार किया है। एसपी ने दावा किया कि जुनैद और सोहेल के दोनों मृतक बहनों के साथ प्रेम संबंध थे। उन्घ्होंने कहा, प्रारंभिक जांच के अनुसार, जुनैद और सोहेल के कहने पर दोनों बहनें बुधवार दोपहर अपने घर से निकली थीं। हाफिजुर रहमान भी जुनैद और सोहेल के साथ मौजूद था। 

एसपी के अनुसार, जुनैद और सोहेल ने कबूल किया है कि उन्होंने दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के बाद उनका गला घोंट दिया। एसपी सुमन ने बताया, जुनैद और सोहेल ने शवों को ठिकाने लगाने के लिए करीमुद्दीन और आरिफ को बुलाया। बाद में उन्होंने इसे आत्महत्या के मामले के रूप में दर्शाने के लिए दोनों बहनों के शव पेड़ पर लटकाने का फैसला किया। एसपी के मुताबिक, अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दोनों दलित बहनों के शव गन्ने के एक खेत में पेड़ से लटके मिले थे।

Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image