गोण्डा। नगरकोतवाली क्षेत्र में लखनऊ मार्ग स्थित अंबेडकर चौराहे के पास शुक्रवार की दोपहर एक बजे एक ही बाइक पर सवार होकर दो युवक को मोरंग लदी डम्फर ने कुचल दिया। जिस में एक युवक की मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया। इलाज के लिए उस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गम्भीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया।
नगरकोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोकल पुर के मजरा पुरैनिया निवासी 25 वर्षीय अतुल शुक्ला पुत्र दिनेश उर्फ नन्हे और सिविल लाइन अंबेडकर चौराहा निवासी 26 वर्षीय अंकित तिवारी पुत्र कौशल तिवारी दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ आ रहे थे। लखनऊ की तरफ से आ रही मोरंग लदी डम्फर ने अंबेडकर चौराहे के पास मोड़ने लगी, तभी उस का पिछला पहिया बाइक पर चढ़ गया। बाइक पर सवार अतुल शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। अंकित तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। उस को लखनऊ रेफर किया गया है।