महमूदाबाद में अवैध तरीके से संचालित टैक्सी स्टैंडों पर पुलिस ने की सख्त कार्यवाही।

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद  सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद कस्बे में पुलिस ने अवैध टैक्सी स्टैण्ड के खिलाफ अभियान चलाकर करीब एक दर्जन से अधिक टैक्सी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं पुलिस का सख्त रुख देखकर अन्य टैक्सी चालक अपने वाहन लेकर फरार हो गए। महमूदाबाद कस्बे के सिधौली रोड, पैतेपुर रोड, रामपुरमथुरा रोड बिसवां रोड़ सहित चौराहों और बाजारों में अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड संचालन किये जाते हैं जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी, वही आवागमन बाधित कर रहे वाहनों के खिलाफ बुधवार को कोतवाली पुलिस ने अपने तेवर सख्त करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

 इन डग्गामार टैक्सी वाहनों के चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोतवाली प्रभारी विजयेद्र सिंह ने बुधवार की दोपहर अचानक अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित होने की संभावित जगहों पर धावा बोला। इस दौरान कई डगमार वाहनों को कब्जे में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी,और वहीं अन्य वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग निकले। इस दौरान टैक्सी वाहनों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। प्रभारी निरीक्षक विजयेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार यह अभियान चलाया जाएगा। बेतरतीब ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों और सड़क के किनारे इधर उधर कहीं भी वाहनों को खड़े करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।