मनकापुर (गोंडा) । तहसील अंतर्गत ग्रामसभा भिटौरा के कम्पोजिट विद्यालय दिलीप पुरवा में हुआ शानदार आयोजन जिसमें खेले भारत, खिले भारत अभियान योजना के अंतर्गत आज दिनांक 29 जुलाई 2022 को न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय दलीप पुरवा में हुआ। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत भिटौरा के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न इवेंट में पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया।
विजेता टीम प्राथमिक विद्यालय अम्बरपुर,कंपोजिट विद्यालय सोन बरसा व कंपोजिट विद्यालय दलीप पुरवा रहा।इस कार्यक्रम में ए आर पी जय प्रकाश शुक्ल, जितेन्द्र वर्मा सूर्यभान राम ,शिक्षक संकुल गिरजेन्द्र सिंह ,लोकेश कुमार,बलजीत सिंह कनौजिया सहित न्याय पंचायत भिटौरा के शिक्षक /खेल अनुदेशक उषा सिंह ,श्वेता सिंह,कृष्णा देवी सुमन,गरिमा पांडेय,शताब्दी वर्मा,राज कुमार,मनीष वर्मा,दुष्यन्त प्रजापति,घनश्याम मौर्य,नौमी लाल,देवेंद्र कुमार सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।