टेंपो-बाइक में सीधी भिड़ंत, अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई टेंपो, एक की मौत, मां-बेटी सहित आधा दर्जन घायल

अलीगढ़। अतरौली कोतवाली क्षेत्र में टेंपो और बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर होने के बाद टेंपो रोड किनारे खंती में पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरियान निवासी चांद मियां (50) एक फैक्ट्री में नौकरी करता था।

 बीती देर शाम 9.30 बजे वह टेंपो से अतरौली आ रहा था। टैंपो में इसके अलावा राजेश कुमार निवासी सूरजपुर, निहाल देवी और उनकी बेटी मनीषा, प्रिया, राधा निवासी छबीलपुर, पप्पू निवासी बरौलिया टोला भी बैठे थे। दूसरी तरफ युवराज सिंह निवासी ऊतरा, थाना बरला बाइक से अतरौली की तरफ से आ रहा था। राजकीय डिग्री कॉलेज, नरोना-12 के पास टेंपो और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। इसके बाद टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

 चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर घायलों को टेंपो को सीधा किया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टरों ने चांद मियां को मृत घोषित कर दिया।

 जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नरोना 12 नंबर चैकी के निकट टेंपो और बाइक की टक्कर हुई है। इसमें चांद मियां की मौत हुई है। अन्य 6 लोग घायल हुए हैं। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।