श्रद्धालुओं में उमड़ा आस्था का सैलाब ,पक्के तालाब सेतुबंध रामेश्वर मंदिर से जंगली नाथ धाम के लिए दंडवत करते निकले श्रद्धालु

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील लहरपुर क्षेत्र में श्रावण मास के महीने में श्रद्धालुओं की आस्था इस कदर देखने को मिलती है कि जिधर नजर डालें कोई कांवर लेकर जा रहा है तो कोई दंडवत करते हुए बाबा के दरबार जलाभिषेक करने के लिए जा रहा, आपको बताते चलें कि श्रावण मास के महीने में लोग भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए लंबी-लंबी कतारों के बीच लेकर दर्शन करते हैं। 

इसी के तहत रविवार को नगर के मोहल्ला अंबर सराय  निवासी सुनीत कुमार पांडेय देवेंद्र कुमार पांडेय ने क्षेत्र के प्रसिद्ध जंगली नाथ धाम में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए तहसील स्थित सेतुबंध रामेश्वर धाम मंदिर से दंडवत करते हुए निकले। 

दंडवत कर रहे श्रद्धालुओं में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए काफी आस्था देखने को मिली, दंडवत कर रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोगों ने काफी समय से यह सोच रखा था की दंडवत करते हुए हम लोग पौराणिक श्री जंगली नाथ धाम पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा अर्चन करेंगे जो कि आज प्रभु इच्छा अनुसार वह दिन आ गया जिस दिन हम लोग दंडवत करते हुए बाबा के दरबार पहुंच रहे हैं सुबह जलाभिषेक करके घर के लिए प्रस्थान करेंगे।