पुलिसिया उत्पीड़न से तंग आकर पीड़ित ने कप्तान से लगाई गुहार

कर्नलगंज, (गोण्डा)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में तैनात दो उपनिरीक्षकों की यारी क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ रही है। जहां दोनों दरोगा लगातार विवादों के दलदल में फंसते जा रहे हैं। उनके विरुद्ध शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं कर्नलगंज कोतवाली पुलिस अपने नित नये कारनामों से चर्चा में है।  ताजा मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नारायनपुर मांझा का है। यहां के निवासी पिंटू यादव व राजेश यादव ने कप्तान से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है। 

जिसमें कहा गया है कि उसकी बहन गुड़िया खेत में झोपड़ी रखकर रह रही थी।जिसमें कुछ लोग आपत्ति करने लगे तो सिविल न्यायालय से स्थगन आदेश लेकर आई। जिस पर विपक्षियों ने उपजिलामजिस्ट्रेट के न्यायालय पर धारा 145 का वाद प्रस्तुत किया, जिसमें विपक्षियों से मिलीभगत करके हल्का दरोगा ने फर्जी जांच रिपोर्ट लगाकर उसके छप्पर आदि को कुर्क कर दिया। 

जब वह अपनी बहन की मदद करने के लिए आगे आया तो दोनों दरोगा के साथ दो सिपाहियों ने मिलकर धमकी देते हुए कहा कि गुड़िया देवी को घर से खदेड़ दो नहीं तो तुम्हें जहरीली शराब बनाने, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व बलात्कार जैसे गंभीर मामले में फंसाकर जेल भेज दूंगा। पीड़ित ने पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका ।