परिवार का महत्व

परिवार देता हमें पहचान है

इसका जरूरतमंद हर इंसान है।


परिवार में जब पलता है बच्चा

दिन ब दिन निखरता है बच्चा।


बच्चों में आते संस्कार है

मिलता उसे अपनों का प्यार है।


मिलजुल सब रहते हैं जहाँ

मुश्किलें कहाँ टिक पाती वहाँ।


बड़ी-बड़ी समस्या हो जाती धराशायी

जब मिलकर रहते हैं भाई-भाई।


बुजुर्गों का अनुभव और आशीर्वाद

रखता है परिवार को आबाद।


त्यौहारों में मजा आता है खूब

होली दिवाली राखी या भाईदूज।


टूटते हुए परिवार चिंता का विषय है

संयुक्त परिवार में रिश्तों की खूबसूरती,

आज भी मौजूद है।


परिवार का महत्व हमें समझना होगा

मतभेद भूल साथ-साथ चलना होगा।


ईश्वर से गुज़ारिश सबको परिवार मिले

माता-पिता व अपनों का प्यार मिले।


सोनल सिंह"सोनू"

कोलिहपुरी दुर्ग छ ग