सदभाव व शान्ती के साथ त्यौहार मनाये जाने की लोगों से की गई अपील
शासन व जिला प्रशासन की गाइडलाइन की दी गई जानकारी
बहराइच। मोहर्रम त्यौहार के अवसर पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अपर जिलाधिकारी मनोज़, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी के साथ नगर क्षेत्र स्थित मदरसा नूरूल उलूम, काज़ीपुरा सैय्यदवाड़ा स्थित इमामबाड़ा नवाब साहब तथा मदरसा दारूल फिक्र दरगाह शरीफ का भ्रमण कर मदरसों के ज़िम्मेदारान व इमामबाड़े के मुतव्वली से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए लोगों को शान्ति और सदभाव के साथ मोहर्रम का त्यौहार मनाये जाने की अपील की गयी तथा त्यौहारों के आयोजन के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन से भी अवगत कराया और लोगों से अपेक्षा की कि शासन व प्रशासन द्वारा जारी हिदायत पर अमल करें और सद्भाव के साथ मिल जुलकर त्यौहार मनायें।
मदरसा नुरूल उलूम के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने कहा कि यहॉ पर आने का मकसद शान्ती और सद्भाव है। बहराइच की सरज़मी से हमेशा शान्ती और सदभाव का पैगाम प्रसारित हुआ है। डीएम व एसएसपी ने कहा कि मदरसा नूरूल उलूम आने का मकसद यह है कि आगामी 06 अगस्त को मोहर्रम त्यौहार के अवसर पर शासन द्वारा अम्नो-अमान व अन्य व्यवथाओं तथा शासन व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों की जानकारी दे दी जाय ताकि यहॉ से पूरे जनपद में एक सन्देश प्रसारित होने से मोहर्रम त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलेगी।
डीएम ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन की मंशा है कि शान्ती और सदभाव के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी लोग मिल जुलकर त्यौहार मनाये ताकि शान्ती के माहौल में जनपद, प्रदेश और देश विकास के पथ पर अग्रसर रहे। सड़कों पर किसी प्रकार के धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं होगी। डीएम व एसएसपी द्वारा इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की गई कि कारी जुबेर साहब के नेतृत्व में मौजूद मस्जिदों के पेश इमामों व संभ्रान्तजनों द्वारा शान्ति और सदभाव के साथ मोहर्रम का त्यौहार मनाये जाने हेतु आश्वस्त किया गया है। डीएम व एसएसपी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि शान्ती व सदभाव का सन्देश देने वाले जनपदवासी पूर्व त्यौहारों की भांति मोहर्रम त्यौहार को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायेंगे। इस अवसर पर मौलाना इनायतउल्ला कासमी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी तेजे खॉ सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
मदरसा नूरूल उलूम के पश्चात डीएम व एसएसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ काज़ीपुरा सैय्यदवाड़ा स्थित इमामबाड़ा नवाब साहब का भ्रमण कर यहॉ पर मौजूद अता हुसैन ज़ैदी, कल्बे अब्बास, डॉ. लाडले हुसैन, महमूद हसन व अन्य से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर शासन व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी प्रदान करते हुए शान्ती व सद्भाव के साथ मोहर्रम त्यौहार मनाये जाने की अपील की।
इसके उपरान्त डीएम व एसएसपी ने मदरसा दारूल फिक्र दरगाह शरीफ का भ्रमण कर मदरसा के सरपरस्त मौ. मोहम्मद सिद्दीक हसन कादरी, प्रिन्सिपल कारी कमालुद्दीन, मौ. मोअज़्तम मसऊदी व अन्य से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए मोहर्रम को शान्ती व सद्भाव के साथ मनाये जाने की अपील की तथा मदरसा परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, मदरसे के ज़िम्मेदारान, शिक्षक तथा अन्य संभ्रान्त व गणमान्यजन मौजूद रहे।