सर्प दंश से शिक्षक की मृत्यु

बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग बलिया ने आज एक होनहार शिक्षक साथी शिक्षा क्षेत्र सोहांव में कार्यरत अशोक यादव को सर्पदंश के कारण ही खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। ऐसे में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टेंट और तंबू में शिक्षण कार्य संचालित करने का फरमान समझ से परे है। इसमें बच्चों के सर्पदंश की चपेट में आने की हर समय संभावना बनी रहती है। 

विभागीय जिम्मेदार इस पर पुनर्विचार करें। क्योंकि जिन अभिभावकों के बच्चों का जीवन सर्पदंश जैसी घटनाओं से संकट में आएगा, वे शिक्षकों के लिए भी अपरिहार्य परिस्थितियां खड़ी कर सकते हैं। ग्रामीण इलाकों खासकर बाढ़ वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोग भिज्ञ हैं कि ऐसी परिस्थितियों में सांप-और बिच्छू बाहर निकलते हैं। प्रतिवर्ष बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सर्पदंश से होने वाली मौतें इसका गवाह हैं। 

उ. प्र. सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पाण्डेय कान्हजी विभागीय अधिकारियों से मांग किया कि कोई भी आदेश निर्गत करते समय उन्हे यह सोचना चाहिए कि शिक्षक भी विभाग के ही एक अंग हैं और छात्र इस समस्त विभाग की शोभा हैं उन्ही के लिए यह विभाग हैं उनकी प्रगति के साथ उनकी सुरक्षा भी आवश्यक हैं।