मेले के आयोजन में कोई कमी न रहे: महापौर

- मेला समिति ने अधिकारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया

सहारनपुर। मेला गुघाल की तैयारियों को लेकर मेयर संजीव वालिया ने मेला अधिकारी व पार्षदों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि मेला गुघाल के आयोजन में किसी तरह की कोई कमी न रहने पाए। बाद में मेला अधिकारी के साथ मेले के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने सड़क सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मेयर संजीव वालिया ने निगम में मेलागुघाल की तैयारियों की बैठक में कहा कि कोरोना के कारण दो साल के अंतराल के बाद मेला गुघाल का आयोजन हो रहा है, इसलिए व्यवस्थाओं को नये सिरे से दुरुस्त करना होगा। उन्होंने कहा कि मेला गुघाल एक ऐतिहासिक व प्राचीन महत्व का मेला है और उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेलों में शुमार होता है। 

उन्होंने निर्देश दिए कि मेला गुघाल के आयोजन में सफाई, सड़क, प्रकाश, पेयजल आदि व्यवस्थाओं से लेकर सांस्कृतिक पंडाल में होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन में किसी तरह की कोई कमी न रहने पाए। बैठक में मेला अधिकारी राजेश यादव, मेला समिति के चेयरमैन पार्षद प्रदीप पंवार, वाइस चेयरमैन संजय गर्ग, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि सईद सिद्दकी व ललित कटारिया के अलावा पार्षद पुनीत चौहान,मनोज जैन, आशुतोष सहगल, रमन चौधरी, कलम सिंह, पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल, अरुण गांगियान आदि शामिल रहे।

बाद में मेलाधिकारी राजेश यादव व अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव के साथ मेला चेयरमैन पार्षद प्रदीप पंवार, वाइस चेयरमैन संजय गर्ग, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि सईद सिद्दकी व ललित कटारिया आदि ने मेला स्थल का निरीक्षण किया और सड़कों व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। 

मेला समिति ने मेले की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए पानी निकासी व सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने सहित अनेक सुझाव दिए। मेल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में शाम को मेयर संजीव वालिया ने कार्यक्रम संयोजकों के साथ भी बैठक की।