बिलरियागंज आजमगढ़। थानाध्यक्ष अखिलेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान शराब ठेका के दुकान ग्राम महुला से समय करीब 07.35 बजे अभियुक्त भाना (नोना) पुत्र कल्लन ग्राम मेघपुर महुला थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को 01 किलो 300 ग्राम नाजायज गाँजा व 150 रुपया मय चिटबन्दी के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
चेकिंग के दौरान अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार