लालगंज, प्रतापगढ़। हजरत इमाम हुसैन की शहादत को यादगार बनाते हुए मोहर्रम की दसवीं पर लालगंज नगर व ग्रामीण इलाकों में जगह जगह मातमी जुलूस निकाले गये। लालगंज नगर के खानापटटी व खालसा सादात, लालगंज बाजार, ककरहिया आदि जगहों पर ताजिये का जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजरत साहब की शहादत को याद करते हुए लोगों की आंखे नम हुई दिखीं। गाजे बाजे के साथ निकाले गये मातमी जुलूस में अकीदतमंदो का हुजूम उमड़ा नजर आया। मातमी जुलूस खालसा तिराहे खानापटटी, लालगंज बाजार से निकलकर तहसील रोड होते हुए कालाकांकर, अस्पताल रोड होते हुए खानापटटी के करबला में दफन हुआ। वहीं क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर, कैथौला, रायपुर तियांई, ढिगवस, डीहमेंहदी, जलेशरगंज, रामपुर बावली, पिंजरी, रेहुआ लालगंज, सांगीपुर, मुस्तफाबाद, दीवानगंज आदि जगहों पर भी अकीदतमंदो ने मातमी का जुलूस निकालकर हजरत इमाम हुसैन की याद को ताजा किया। इस मौके पर हजरत मौलाना रहमानी मियां, एबादुर्रहमान, मो. शकील, बेलाल रहमानी, आसिफ अली, इस्तियाक आदि रहे। जुलूस को लेकर भारी तादात में पुलिस भी मुस्तैद रही।
मोहर्रम पर इमाम हुसैन की याद में निकाला गया मातमी जुलूस