अतरौलिया आजमगढ़ । शिवभक्तों का उमड़ा जनसैलाब, मनमोहक झांकी व कांवड़ संग जलाभिषेक को रवाना। बता दे कि श्रावण मास में कांवड़ियों द्वारा शिव धाम पर जल चढ़ाने हेतु गांजा बाजा के साथ जाने का क्रम लगातार जारी है।अतरौलिया ब्लॉक क्षेत्र के भगतपुर गाँव में रविवार को बोल बम के जयकारे के साथ कांवड़ियों का जत्था ग्राम सभा का भ्रमण कर राम बाग घाट के लिए रवाना हुआ।
रवानगी से पहले भक्तों ने ढोल ताशे के साथ भोलेनाथ, गणेश जी की एक सुंदर झांकी निकाल कर भगतपुर गांव का भ्रमण कर सभी शिवालयों में हाजिरी लगाई। भगतपुर से कांवड़ियों का दल रामबाग घाट जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ। भगवा रंग में रंगे कांवरियों का जत्था हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ क्षेत्र से रवाना हुआ जिसका सभी ग्रामीणों ने स्वागत किया ,जिसमें शिवपूजन मौर्य,रामअवतार गुप्ता,बसंतराम,रामदीन, सोनू ,हेमंत,अभिषेक गुप्ता ,मोनू,विवेक मौर्य सहित सैकड़ों आदि लोग उपस्थित रहे।