- निगम की ई-लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं को नगरायुक्त ने दी जानकारी
सहारनपुर। हाई स्कूल, इण्टर व ग्रेजुएट के छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य की दिशा तय करने के लिए किन विषयों के साथ कैसे आगे बढ़ना है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कैसे तैयारी करनी है, इस सबकी जानकारी देने के लिए नगर निगम द्वारा जल्दी ही जनमंच में एक आयोजन कर बडे़ स्तर पर कैरियर काउंसलिंग करायी जायेगी।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने निगम की गांधी लाइब्रेरी का भ्रमण करने आये सेंटमेरी चिलकाना रोड के छात्र-छात्राओं व उनकी शिक्षिकाओं के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि कैरियर काउंसलिंग में शहर के स्कूलों को भी जोड़ा जायेगा और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों से काउंसलिंग करायी जायेगी। नगरायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत निगम की लाइब्रेरी को ई-लाइब्रेरी के रुप में विकसित किया गया है।
लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पत्र-पत्रिकाओं के अलावा इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, कॉमर्स, विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग तथा एसएससी, बैंकिंग, आईटीआई, जेई व नीट आदि की तैयारियों के लिए सभी प्रकार की किताबें उपलब्ध करायी गयी हैं। ये किताबें ई-बुक्स के अतिरिक्त फिजीकल रुप में भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अगले एक-दो सप्ताह में छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी की सदस्यता के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी ताकि छात्र अपने प्लान और विषय के अनुरुप यहां पुस्तकों का अध्ययन कर सकें। नगरायुक्त ने बच्चों से लाइब्रेरी को और अधिक उपयोगी तथा उन्नत करने के लिए सुझाव भी मांगे।
इससे पूर्व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने सेंटमेरी चिलकाना रोड के कक्षा दस व इण्टर के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित और प्रोत्साहित भी किया। इन छात्रों में कक्षा 12 के छात्र ध्रुव महेश्वरी कक्षा दस की छात्रा यशवी सहित अनेक छात्र-छात्राएं शामिल रहे। ध्रुव ने कक्षा 12 में तीन विषयों में सौ प्रतिशत, एक विषय में 99 व 95 प्रतिशत और कुल 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। जबकि यशवी कक्षा दस में अपने स्कूल की टॉपर रही है।
लाइब्रेरी के प्रोजेक्ट इंचार्ज वेंकटरमणा ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी में एक स्क्रॉल चला कर यह जानकारी भी देने की तैयारी है कि किस विभाग में कौन सी रिक्तियां निकली है और उनके लिए कब कैसे आवेदन किया जाना है। इस सम्बंध में लाइब्रेरी में एक नोटिस बोर्ड पर भी यह जानकारी रहेगी।
उक्त स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लाइब्रेरी की पुस्तकों में काफी रुचि दिखायी और सहारनपुर के साहित्यकारों की पुस्तकों को देखकर हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान स्कूल की प्रबंध निदेशक सुषमा बजाज, निदेशक अनु बजाज के अलावा शिक्षक सीमा गुंबर, मुस्तकीम अंसारी व उमैर आदि मौजूद रहे।