महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से मोहब्बत करने वाले मुस्लिम हिंदू व दलित समाज के लोगों ने बहुत ही अकीदत व एहतेराम से अपने अपने घरों और इमाम चौकों पर ताज़िए रक्खे और लोग रात भर ज़ियारत के लिए एक दूसरे के इमामबाड़ों व चौक पर जाते दिखे।
क़िला महमूदाबाद में इमाम बाड़ा चौधरी साहब के क़रीब अकीदतमंदों ने आग पर मातम किया और अलम सजा कर मातम करते हुए अमीर गंज वाकै दरगाह हजरत अब्बास गए। मुस्लिम अकीदतमंद रात भर कुरानख्वानी व इबादत में मशगूल रहे। ताज़िओं के सामने नौहा ख्वानी व मातम हो रहा था। पूरी रात इमाम हुसैन की शहादत को याद करके गमगीन माहौल बना रहा।