विशेष लोक अदालत में 49 आरबीट्रेशन मामलों का हुआ निस्तारण

बहराइच । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता तथा नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच/चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरजन सिंह के मार्गदर्शन से जनपद बहराइच में आरबीटेªशन मामलों के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।

सचिव श्री कुमार ने बताया कि विशेष लोक अदालत में कुल 49 आरबीटेशन मामलों का सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण किया गया। जनपद न्यायाधीश, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा 11, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम प्रकाश पाण्डेय द्वारा 10, विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी. एक्ट) बहराइच राकेश कुमार द्वारा 07, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बहराइच इन्द्र प्रकाश व चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश(ई.सी.एक्ट)/नोडल अधिकारी, लोक अदालत सुरजन सिंह द्वारा 06-06, विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), बहराइच वरूण मोहित निगम द्वारा 04 तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-प्रथम/विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट), बहराइच मनोज कुमार मिश्रा द्वारा 05 मामलों का निस्तारण किया गया।

इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण के अतिरिक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच एवं मुख्य राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी, लोक अदालत मौजूद रहे। जनपद न्यायाधीश, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन, अधिवक्तागण, फाइनेन्सियल कम्पनी, न्यायालय के कर्मचारियों एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।