ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर नेवादा निवासी भऊवा के 10 वर्षीय पुत्र अफसर की गांव के कंडैहा तालाब में नहाते समय डूबकर दुखद मृत्यु । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार ग्राम गणेशपुर नेवादा स्थित ईदगाह के निकट कंडैहा तालाब में बच्चों के साथ भउवा खेलने गया था। खेल खेल में नहाते समय भउवा गहरे पानी में चला गया । और बच्चों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और बच्चे को तालाब से निकाल कर गॉव ले आये। और बताया जाता है कि परिजनों द्वारा बच्चे का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
लहरपुर क्षेत्र में 10 वर्षीय बालक की तालाब में नहाते समय डूबकर हुई मौत