IND vs WI: पिछले 16 साल में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं हारा भारत

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंच चुकी है और बारिश के बीच पहले वनडे के लिए इनडोर अभ्यास भी शुरू कर दिया है। 22 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। शिखर धवन की अगुआई में भारत ने युवा टीम भेजी है और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। धवन की युवा ब्रिगेड के सामने जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत रिकॉर्ड शानदार है। पिछले 16 साल में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में ही कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है। इस सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों के सामने यह रिकॉर्ड बरकरार रखने की चुनौती होगी। 

वेस्टइंडीज की जमीन पर भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ कुल नौ सीरीज खेली हैं। इनमें से चार सीरीज वेस्टइंडीज और पांच सीरीज भारत के नाम रही हैं। खास बात यह है कि शुरुआती तीन सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती थी। वहीं, बाद की चार सीरीज भारत जीता है। वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार अपने घर में साल 2006 में हराया था। इसके बाद भारत ने चार बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है और हर बार जीत हासिल की है। 2009 से लेकर 2019 के बीच भारत और वेस्टइंडीज ने कैरिबियाई धरती पर कुल 17 मैच खेले हैं और 10 मैच भारत जीता है, जबकि चार मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं। 

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 22 वनडे सीरीज हुई हैं। इनमें से आठ सीरीज वेस्टइंडीज और 14  सीरीज भारत ने जीती हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 136 वनडे मैच हुए हैं और 67 भारत के नाम रहे हैं। वहीं, 63 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। दो मैच टाई हुए और चार मैच बेनतीजा रहे। 

वेस्टइंडीज की धरती पर दोनों टीमों के बीच कुल 39 मैच हुए हैं। इनमें से 16 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 20 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है। वहीं, तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।