हिरासत में मौत: सात आरपीएफ जवानों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

चोरी के आरोप में युवक को उठाया था आरपीएफ टीम ने

लखनऊ। अमरोहा जनपद में एक 25 वर्षीय युवक की कथित हिरासत में मौत के मामला सामने आया है। अब इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल यानि आरपीएफ के सात कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।आरोप है कि आरपीएफ की एक टीम ने युवक को हिरासत में लिया था। अमरोहा पुलिस के मुताबिक मृतक विनीत कुमार के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे चोरी के आरोप में आरपीएफ की टीम द्वारा उठाए जाने के कुछ घंटों बाद रविवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास उसका शव मिला था।

 परिवार के मुताबिक विनीत के शव में चोट के निशान थे।अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगे ने कहा ,हमने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर  जांच शुरू की थी। शुरुआती जांच में हमने पाया कि विनीत को शनिवार दोपहर आरपीएफ कर्मियों की एक टीम ने चोरी के आरोपों में पूछताछ के लिए उठाया था। इस मामले में आरपीएफ अधिकारियों को सूचित कर दिया है और उन्होंने सात कर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

विनीत के पिता हरकिशन ने कहा कि उनका बेटा  गौशाला में सहायक के रूप में काम करता था और सबमर्सिबल पंपों की बोरिंग का काम जानता था। हरकिशन ने कहा कि विनीत ने हाल ही में उन लोगों के साथ काम किया था, जिन्होंने आरपीएफ पुलिस चौकी के पास एक घर में सबमर्सिबल पंप की बोरिंग लगाई थी। इसी मामले में उस पर चोरी का आरोप लगाया गया और आरपीएफ के जवान उसे लेकर गए थे। 

विनीत के छोटे भाई मनोज ने कहा कि मेरा भाई शनिवार की देर रात घर नहीं लौटा। जब हम उसके बारे में पूछताछ करने के लिए आरपीएफ चौकी गए तो हमें बताया गया कि उनकी हिरासत में कोई नहीं है। मनोज के मुताबिक उसके भाई को हिरासत में पीटा गया और बाद में उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया।