जिलाधिकारी ने जन प्राथमिकता बिंदुओं के संबंध में समस्त उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक की

आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं जन प्राथमिकता बिंदुओं के संबंध में समस्त उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक की गई l जिलाधिकारी द्वारा सीमांकन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा में समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर सीमांकन से संबंधित विवादों का निस्तारण कराएं एवं स्वामित्व योजना के अंतर्गत सर्वेक्षण आदि कार्य को त्वरित गति से कराने के लिए समस्त एसडीएम को निर्देश दिए l इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए l

 जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वरासत मे लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण कराएं l तालाब, चकमार्ग आदि सार्वजनिक भूमियों पर किए गए अतिक्रमण को भी हटवाएं। उन्होंने समस्त डीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने तहसील क्षेत्र में स्थित गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति देख ले और पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था करा दें एवं भूमि विवाद रजिस्टर जल्द से जल्द बनवा लें l

 अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह ने समस्त डीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने नगर पालिका/ नगर पंचायत क्षेत्रों में निरीक्षण करें एवं दुकानदारों से दुकान के सामने बड़े डस्टबिन लगवाए और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह आदि थे।