डेढ़ दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला

इन सभी अफसरों को शासन ने दी है प्रोन्नति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने आज शुक्रवार डेढ़ दर्जन यानि 18 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इन सभी अधिकारियों को एसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोट करने के साथ ही उनका तबादला भी कर दिया गया है। एसपी जीआरपी के पद पर बीते चार साल से तैनात सौमित्र यादव को डीआईजी यूपी 112 में तैनात किया गया है।

 स्वामी प्रसाद को डीआईजी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम लखनऊ और सभाराज को डीआईजी एसीआरबी लखनऊ के पद पर भेजा गया तो आईपीएस विनोद कुमार मिश्रा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात किया गया है। रमेश को डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। बाबूराम को सीबीसीआईडी लखनऊ में तैनात किया गया है। दयानंद मिश्र को फूड से लखनऊ की शाखा में ही तैनात रखा गया तो योगेश सिंह को महिला और बाल सुरक्षा संगठन में तैनाती मिली है।

गीता सिंह को अभियोजन मुख्यालय लखनऊ और एन. कोलांची को साइबर क्राइम सेल लखनऊ में तैनात किया गया है। सर्वेश कुमार राणा को खाद और रसद प्रशासन लखनऊ में तैनात किया गया है। जुगल किशोर को दूरसंचार विभाग लखनऊ में तैनात किया गया है।बालेंद्र भूषण सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक लॉजिस्टिक बनाया गया और अरविंद भूषण पांडे को तकनीकी सेवाएं लखनऊ भेजे गए है।

राजीव मल्होत्रा को पुलिस महानिरीक्षक पीटीएस उन्नाव में तैनात किया गया है। अखिलेश कुमार निगम को ईओडब्ल्यू लखनऊ तो लल्लन सिंह को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। वहीं महेंद्र यादव को प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ में तैनात किया गया है।