घघरा नदी का बढ़ा जल स्तर ,एसडीएम ने बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकास खंड रामपुर मथुरा क्षेत्र में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। और ऐसे में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर बाढ़ चौकियों का निरीक्षण महमूदाबाद उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने किया। और वही निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । और वही घाघरा नदी के जल स्तर के बढने पर अखरी, अटौरा, शुकुल पुरवा, अंगरौरा, कनरखी, कलुवापुर सहित करीब आधा सैकड़ा गांव बाढ़ व कटान से सर्वाधिक प्रभावित होते है। तथा नदी का जलस्तर बढ़ते ही एसडीएम ने बगस्ती पहुंचकर तटबंध का निरीक्षण किया। 

और एसडीएम ने अधीनस्थ कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यदि किसी को कोई भी समस्या हो तो उसे तुरंत निस्तारित करवाएं। और यदि राशन कार्ड, बीमा, वृद्धा, विकलांग पेंशन नहीं बने हैं। 

तो कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं निस्तारित करवाएं। तथा एसडीएम ने विकासखंड परिसर रामपुर मथुरा में बाढ. प्रभावित लोगों की सहायता के लिये बनायी गयी बाढ़ चौकी के साथ बाढ़ से निपटने की सारी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। और निरीक्षण में उन्होंने अन्य अभिलेख, रजिस्टर की भी जांच पड़ताल की। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अभय चंद्र मौर्य, रक्षित कुमार, कानूनगो रमाकांत अवस्थी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।