यूपी की अविका ने पूणे मे मारी बाजी,बधाइयां देने वालो का लगा रहा तांता

 गोण्डा । पालकी वार्षिक उत्सव में भगवान श्रीकृष्ण और रुकमणी की झांकी में उत्तर प्रदेश की अविका प्रथम स्थान प्राप्त करके उत्तर प्रदेश का नाम किया रोशन प्राप्त विवरण के अनुसार उत्तर प्रदेश जनपद गोंडा इमलिया गुरुदयाल की मूल निवासी अविका श्रीवास्तव जो कि बचपन से ही नृत्य कला, एक्टिंग, गीत, संगीत में अपनी विशेष रूचि रखती रही और माता अंजलि की शिक्षा प्राप्त करके उसने कई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिजनों व प्रदेश का नाम किया रोशन किया।

महाराष्ट्र के फलटन में एक स्कूल में आयोजित किया गया पालकी वार्षिक उत्सव जिसमें क्षेत्र के तमाम बच्चों ने रंग बिरंगे पोशाक पहनकर रूकमणी  व भगवान श्री कृष्ण की झांकी प्रस्तुति की जिसमें उत्तर प्रदेश की अविका श्रीवास्तव ने मां रुकमणी व भगवान श्री कृष्ण के रूप में शिवम शास्त्री विट्ठल ने प्रथम स्थान प्राप्त करके किया उत्तर प्रदेश का नाम रोशन जिसकी सूचना मिलते ही गरिमा श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव ,शुभांशु श्रीवास्तव, आस्था, अनन्या ,आनन्त,आकृति श्रीवास्तव ,अक्षर के साथ ही पिता आलोक श्रीवास्तव माता अंजली व गुंजा,अविनाश, दीपक,अर्चना ने अविका को मिठाई खिला कर दी ढेरों शुभकामनाएं जबकि विद्यालय प्रबंध समिति ने विद्यालय के वार्षिक उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित।