सहारनपुर। श्री साईं सिद्ध पीठ मंदिर बेहट रोड सहारनपुर में मंदिर का मसला वार्षिकोत्सव एवं श्री साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और गोधूली मेला में कांवड़ आरती से श्री साईं जी को उठाया गया और 21 सुगंधित दव्यो बाबा का महा अभिषेक किया गया बाबा नवीन वस्त्र और अलंकरण धारण किए हुए अति सुंदर दिखाई दे रहे थे मोहिनी सूरत के दर्शन कर सभी भक्तगण अपने भाग्य की सराहना कर रहे थे यह कार्यक्रम शिव कुमार सिंघल व विनीत करणवाल ठाकुर राकेश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
साईं जी का भोग प्रातः 9:00 बजे से आरंभ होकर साईं इच्छा का निर्वहन रुप से चलता रहा धूप आरती के पश्चात पालकी शोभायात्रा का कार्यक्रम आरंभ हुआ बाबा की पालकी मंदिर प्रांगण से होते हुए बाबा की चावड़ी पर समापन किया गया सभी भक्तगण ढोल की थाप पर मगन होकर नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे मुख्य रूप से साईं सेवा केंद्र के बच्चों द्वारा पालकी उत्सव में मुख्य भूमिका निभाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. पी. डी. गर्ग.डॉ आर के शर्मा.सुनील गोयल.ओपी बंसल. मुकेश सेठी.दुष्यंत सिंह.भानु सिंह. विनीत कंडवाल आदि लोग मौजूद है।