Agniveer MR Recruitment: MR के पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन


Agniveer MR Recruitment: देश की सेवा करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है। नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत एमआर के पदों पर भर्ती निकली है। जरूरी बात यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 30 जुलाई, 2022 को है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अब तक अपना आवेदन नहीं कर सके हैं, वे इस मौके को हाथों से न जाने दें। उम्मीदवार अपना आवेदन नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया...
Agniveer MR Recruitment: इतने पदों पर है भर्ती
नौसेना में एमआर भर्ती के माध्यम से कुल 240 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में 40 पद महिलाओं के लिए भी आरक्षित हैं। बता दें कि आवेदन करने वाले पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवारों का अविवाहित होना अनिवार्य है। 
Agniveer MR Recruitment: शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से दसवीं पास की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों का जन्म 01 दिसंबर, 1999 से 31 मई, 2005 के बीच होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए कॉल लेटर जारी किया जाएगा। 
Agniveer MR Recruitment: कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार अपना आवेदन नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के जमा कर सकते हैं-: 
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
इसके बाद 'रजिस्टर' टैब पर जाएं और प्रोफाइल का पूरा रजिस्ट्रेशन करें।
अब अग्निवीर एमआर भर्ती पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करें और फॉर्म भरें। 
इसके बाद उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक-दो कॉपी प्रिंट आउट कर लें।