35 हजार छात्रों को नहीं मिले ड्रेस के रुपए,बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हर साल मिलते हैं 1100 रुपए

अलीगढ। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले अलीगढ़ के 35 हजार छात्र-छात्राओं को पिछले सत्र के स्कूल ड्रेस के रुपए अभी तक नहीं मिले है। विभाग की लापरवाही के कारण स्कूल ड्रेस और जूते मोजे खरीदने के लिए उनके खातों में अभी तक राशि भेजी नहीं गई है। पहले विद्यार्थियों को स्कूल से ही ड्रेस और जूते-मोजे दिए जाते थे। लेकिन कोरोना काल के दौरान सरकार ने सीधे बच्चों के खाते में रुपए भेजने शुरू कर दिए थे और उन्हें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना (डीबीटी) के तहत बच्चों या उनके अभिभावकों के खाते में रुपए भेजे जाते हैं। 

डीबीटी योजना के तहत विद्यार्थियों के खातों को ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर किया जाता है। जिसके बाद सीधे बच्चों के खाते में स्कूल ड्रेस और अन्य सुविधाओं को खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। विभाग की लापरवाही के कारण अलीगढ़ के 35 हजार बच्चों के खाते इस योजना से नहीं जुड़ सके। जिसके कारण इन बच्चों के पास योजना का लाभ नहीं पहुंच सका है। अब विभाग इस काम को जल्दी जल्दी पूरा करने में जुटा हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अलीगढ़ में कुल 2.70 लाख छात्र-छात्राएं रजिस्टर हैं।

 इन सभी को सरकारी विद्यालयों में आने वाली योजनाओं का लाभ मिलता है। लेकिन इसके लिए इनका डीबीटी सत्यापन होना जरूरी है। इसके बाद ही इनके खातों में राशि भेजी जा सकती है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिछले साल सिर्फ 2.35 लाख छात्रों को डीबीटी जारी किया गया। वहीं 35 हजार छात्र-छात्राओं का सत्यापन का काम पूरा नहीं किया जा सका है। इन सभी विद्यार्थियों को 1100 रुपए की राशि दी जानी है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार पिछले सत्र में 2,35,388 बच्चों के अभिभावकों के खातों में रुपए भेजे गए। 

जबकि 35,295 छात्रों का सत्यापन नहीं होने के कारण उन्हें डीबीटी का लाभ नहीं मिल सकता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र ढ़ाका ने बताया कि वर्ष 2021-22 के 2.35 छात्रों को डीबीटी जारी कर दिया गया है। बचे हुए विद्यार्थियों के सत्यापन का काम कराया जा रहा है और जल्दी ही यह काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन अभिभावकों के खाते आधार से लिंक नहीं थे, उसके खातों में यह समस्या आई है।