संत सुदामा दास महाराज का वार्षिक भंडारा 22 जुलाई से

मथुरा/वृन्दावन। श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी में श्री रामानंदीय वैष्णव सेवा ट्रस्ट द्वारा गोलोकवासी संत प्रवर सुदामा दास महाराज का पंच दिवसीय वार्षिक भंडारा महोत्सव 22 से 26 जुलाई पर्यंत विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीमज्जगद्गुरु नाभाद्वाराचार्य सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ 22 जुलाई को प्रातः 8 बजे संतों व विद्वानों के द्वारा किया जाएगा।

 तत्पश्चात श्रीमद्भक्तमाल का संतों द्वारा संगीतमय सामूहिक गायन होगा। पूर्वान्ह 11 से 12 बजे तक संतों व विद्वानों के प्रवचन होंगे। इसके अलावा 2 बजे से 4 बजे तक श्रीराम लीला का मंचन किया जाएगा।22 से 24 जुलाई तक सायं 4:30 से 7 बजे तक प्रख्यात कथा प्रवक्ता श्रीहित अम्बरीष महाराज के द्वारा श्रीमद्भक्तमाल ग्रंथ के प्रवचन होंगें। डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि 25 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे महामंडलेश्वरों व महंतों का सम्मान किया जाएगा।अपरान्ह 3 से सांय 7 बजे तक संत - विद्वत सम्मेलन होगा। 26 जुलाई को प्रातः 7 बजे से गोलोकवासी संत शिरोमणि सुदामा दास महाराज की प्रतिमा का पूजन - अर्चन देश के विभिन्न प्रांतों से आए असंख्य भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा किया जाएगा। मध्यान्ह 12 बजे से झंरा भंडारा होगा।