वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने पर संशय, केएल राहुल कोरोना संक्रमित

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसके बाद 29 जुलाई से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं, टी-20 सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो जाएगी। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। केएल राहुल भी चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वह आईपीएल के बाद चोटिल हुए थे। हालांकि, राहुल से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद केएल राहुल के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे। उनका हाल में ही में जर्मनी में हार्निया का ऑपरेशन हुआ है। इसके बाद राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की तैयारी कर रहे थे।

ऐसे में विंडीज दौरे के लिए उनकी उपलब्धता पर भी सवाल उठ रहे हैं। कुछ दिनों में उन्हें विंडीज दौरे के लिए रवाना होना है। ऐसे में अब उनके खेलने पर तलवार लटक रहा है। उन्हें दौरे पर जाने के लिए कम से कम दो निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। अब राहुल का विंडीज दौरा उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा।

राहुल के लिए आईपीएल के बाद का समय अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, सीरीज से ठीक पहले वह चोटिल हो गए थे और सीरीज से बाहर हो गए। अब विंडीज दौरे पर वापसी से पहले एक बार फिर बीमार पड़ गए हैं। 

राहुल ने हाल ही में नेट्स में झूलन गोस्वामी की गेंदों का सामना करते हुए वीडियो शेयर किया था। राहुल ने रिकवरी के दौरान लिखा था- कुछ हफ्ते मुश्किल रहे, लेकिन सर्जरी सफल रही। मैं ठीक हो रहा हूं। मेरे ठीक होने की राह शुरू हो गई है। आपके संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। जल्द ही मिलते हैं।

राहुल टी-20 फॉर्मेट में भारत के अहम बल्लेबाज

राहुल टी-20 फॉर्मेट में भारत के शानदार स्कोरर्स में से एक रहे हैं। उनसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। 30 साल के राहुल ने पिछले आठ सालों में भारत के लिए 42 टेस्ट, 42 एकदिवसीय और 56 टी20 मैच खेले हैं।

विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल (रिकवरी पर निर्भर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल 

पहला वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 22 जुलाई

दूसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 24 जुलाई

तीसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 27 जुलाई

वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल 

पहला टी-20: त्रिनिदाद, 29 जुलाई

दूसरा टी-20: सेंट किट्स, एक अगस्त

तीसरा टी-20: सेंट किट्स, दो अगस्त

चौथा टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, छह अगस्त

पांचवां टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, सात अगस्त