ओडिशा लोक सेवा आयोग में 102 इंजीनियरों की भर्ती, 12 अगस्त है आवदेन की अंतिम तिथि

OPSC AAE Recruitment 2022: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने 102 असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (एएई) की भर्ती के लिए नोटिकेशन जारी किया है। यह भर्ती ओडिशा के एग्रीकल्चर एंड फॉर्मर्स इंपावरमेंट विभाग के ग्रुप-बी में की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग डिग्री के साथ मांगी गई शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, वे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2022 से समाप्त होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 12 जुलाई 2022

आवदेन की अंतिम तिथि- 12 अगस्त 2022

शैक्षणिक योग्यता-

उम्मीदवार के पास किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री होना अनिवार्य है।

भर्ती प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन लिखि परीक्षा व इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर में कुल 200 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा। जिसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, गलत जवाब देने पर 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।  इंटरव्यू कुल 25 अंकों का होगा।

आयु सीमा- 

उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आधिकारिक वेबसाइट-

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारि वेबसाइट www.opsconline.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।