IIT JAM 2022 की दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी

आईआईटी रुड़की ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2022 की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। अभ्यर्थी अपना एडमिशन स्टेटस आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। जेएएम 2022 की एडमिशन लिस्ट के अलावा आईआईटी रुड़की ने सभी संस्थानों की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक भी जारी कर दी है। 

इस दिन तक जमा कर सकते हैं एडमिशन फीस

बता दें कि जेएएम एडमिशन के लिए फीस 20 जून को शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। अगर कोई छात्र फीस जमा नहीं करता है तो उसका एडमिशन ऑफर रद्द कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, जेएएम की दूसरी एडमिशन लिस्ट 16 जून को जारी होनी थी, लेकिन इसमें दो दिन की देरी हुई। 

ऐसे चेक कर सकते हैं एडमिशन लिस्ट

इस राउंड के लिए एडमिशन स्टेटस चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। आप इन तरीकों से अपना एडमिशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

सबसे पहले आईआईटी रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाएं। 

होमपेज पर आपको Opening and Closing Ranks of the second admission list link विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक करना होगा। 

इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ आ जाएगी। 

छात्र इस पीडीएफ को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।